Thursday , September 18 2025

भूपेश का मोदी सरकार पर सरकार को अस्थिर करने का लगाया आरोप

रायपुर  21 जून।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर फोन टेपिंग करवाने तथा राज्य सरकार को अस्थिर करने की कोशिश करने का गंभीर आरोप लगाया हैं।

श्री बघेल ने आज कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय से ईडी दफ्तर तक पैदल मार्च एवं धरना प्रदर्शन में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मोदी सरकार फोन टैपिंग करवा रही हैं और राज्य सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना से देश के युवा गुस्से में हैं। ये योजना देश के हित में नहीं है, इसे वापस लेना चाहिए।उन्होंने कहा कि भाजपा चार साल बाद सेवानिवृत्त युवाओं को अपने कार्यालय में चौकीदार के रूप में रखना चाहती है।उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की मंशा आरक्षण खत्म करने की है।