Wednesday , September 17 2025

सरकार बजट सत्र के दौरान सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार- मोदी

नई दिल्ली 30 जनवरी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सरकार बजट सत्र के दौरान सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है।

श्री मोदी आज यहां बजट सत्र से पूर्व आयोजित सर्वदलीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होने  अधिकांश सदस्‍यों के इन विचारों से सहमति जताई कि सत्र के दौरान देश की आर्थिक स्थितिपर ध्‍यान केन्द्रित किया जाना चाहिए।बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी, संसदीय कार्य राज्‍यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल और वी मुरलीधरनसमेत सभी दलों के सदस्‍यों ने हिस्‍सा लिया।

संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि बजट सत्र के दौरान 45 विधेयक लाए जाएंगे। उन्होंनेकहा कि सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं।