Sunday , September 22 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनावों के दूसरे चरण का मतदान सम्पन्न

छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनावों के दूसरे चरण का मतदान सम्पन्न

रायपुर 31 जनवरी।छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय आम चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान आज शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो गया।

प्रदेश के नक्सल हिंसा प्रभावित कई इलाकों में वर्ष 2015 में हुए चुनाव की तुलना में इस बार दो गुना से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।प्रदेश के दक्षिणी बस्तर के सुरनार क्षेत्र में पिछले चुनाव के 26 प्रतिशत मतदान की तुलना में इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़कर 54 हुआ है।

उल्लेखनीय है कि चिकपाल और तुमकपाल में कैम्प खोलने के बाद मतदान के प्रतिशत में काफी वृद्धि हुई है। अति संवेदनशील मतदान केंद सुरनार में अधिकारियों के समक्ष एक लाख रुपए का एक ईनामी माओवादी डी.ए.के.एम.एस. अध्यक्ष सहित कुल 12 माओवादियों द्वारा आत्मसमर्पण भी किया गया। आत्मसमर्पण के बाद इनके द्वारा मुख्य धारा में शामिल होकर आज मतदान किया गया।