रायपुर 01 फरवरी।छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज ने बजट में नये उद्योग लगाने की प्रक्रिया को आसान बनाने तथा मध्यम उद्योगों में लोन के प्रावधान की घोषणा को एक अच्छा कदम बताया है।
चेम्बर के प्रदेश अध्यक्ष जैन जीतेन्द्र बरलोटा, महामंत्री लालचंद गुलवानी, कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, प्रवक्ता द्वय ललित जैसिंघ एवं योगेश अग्रवाल ने कहा कि बजट में नये उद्योग लगाने की प्रक्रिया को आसान बनाने तथा मध्यम उद्योगों में लोन के प्रावधान की घोषणा को एक अच्छा कदम है।
पदाधिकारियों ने कहा कि बजट में आयकर पर जो राहत दी गई उससे लाभ होगा तथा किसानों के लिये पंचायत स्तर पर कोल्ड स्टोरेज एवं जैविक खेती पर जोर, तथा मार्केटिंग प्रोसेस पर ध्यान, एवं आनलाइन आर्गेनिक मार्केटिंग से किसान लाभान्वित होंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India