Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / सुपोषण अभियान में मुख्य सचिव ने हितग्राहियों की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश

सुपोषण अभियान में मुख्य सचिव ने हितग्राहियों की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश

रायपुर 01 फरवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आर.पी.मण्डल ने सुपोषण अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश सभी जिला कलेक्टरों को जारी किए है।

मुख्य सचिव ने जिला कलेक्टरों को पत्र जारी करते हुए प्रदेश में बच्चों और महिलाओं को कुपोषण एवं एनीमिया से मुक्त कराने के लिए ‘मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान‘ के तहत अधिक से अधिक चिन्हांकित हितग्राहियों को गर्म भोजन प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि सुपोषण अभियान की राज्य स्तरीय समीक्षा के दौरान कुपोषण एवं एनीमिया से मुक्ति में गर्म भोजन सबसे महत्वपूर्ण उपाय पाया गया है। इसलिए सभी जिला कलेक्टर मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत अधिक से अधिक चिन्हित हितग्राहियों को गर्म पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें और इस संबंध में की गई कार्यवाही से एक सप्ताह के भीतर अवगत कराएं।