Thursday , October 31 2024
Home / MainSlide / राशन कार्डो में आधार लिंकिंग 31 मार्च तक

राशन कार्डो में आधार लिंकिंग 31 मार्च तक

रायपुर 04 फरवरी।छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के राशन कार्डधारी उपभोक्ताओं के राशन कार्डो में आधार लिंकिंग के लिए समय बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है।

खाद्य विभाग के सचिव डॉ.कमलप्रीत सिंह ने आज यहां बताया कि राशनकार्ड धारी उपभोक्ता अब अपने राशन कार्ड में आधार लिंकिंग 31 मार्च तक करा सकेंगे। आधार लिंकिंग के लिए समय बढ़ाने के संबंध में भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, खाद्य एवं सार्वजनिक विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की गई है।

उन्होने बताया कि प्रदेश के राशनकार्ड धारी उपभोक्ताओं को 31 मार्च 2020 तक अपने राशनकार्डो में आधार लिंकिंग कराने की सलाह दी है।