नई दिल्ली 29 दिसम्बर।संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने राज्यसभा में सभी राजनीतिक दलों से तीन तलाक विरोधी विधेयक को पारित कराने के लिए सरकार का सहयोग करने की अपील की।यह विधेयक कल लोकसभा ने पारित कर दिया था।
श्री कुमार ने संसद से बाहर पत्रकारों से बातचीत में यह अपील करते हुए कहा कि सरकार इस संबंध में सभी राजनीतिक दलों के साथ संपर्क में है।उन्होने कहा कि देश में सदियों पुरानी तीन तलाक की प्रथा को समाप्त करने के लिए प्रत्येक को सरकार के साथ सहयोग करना चाहिए। श्री कुमार ने कहा कि सरकार मुस्लिम महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें समाज में समान अधिकार दिलाना चाहती है।
उन्होने कहा कि..जैसे सब मिलकर के जीएसटी के बारें में आम सहमति जता कर के पारित करवाया ऐसे ये ट्रिपल तलाक ए बिदत इसको खारिज करने का जो बिल है वो भी वैसे ही राज्यसभा में पारित करवाना चाहिय़े।ऐसा हमारा निवेदन है..।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India