श्रीनगर 08 फरवरी। लाल चौक इलाके में रविवार के ग्रेनेड हमले के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दो फरवरी को हुए इस हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो जवान और चार नागरिक घायल हुए थे।
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि..पिछले कुछ अर्से से टेरोरिस्ट रिलेटेड माल्यूडल जो सिटी श्रीनगर के अंदर ग्रेनेड और आईडी की डिफ्यूज करने में जुटे थे।पुलिस जो खुद भी थी और पुलिस की इनवेस्टीगेशन के दौरान तीन टेरर एक्टिविटी आइडेंटीफाई किए गए। दो पुलवामा का और एक शोपियां का रहने वाला है, तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है..।
उन्होने बताया कि ये तीनों के तीनों पाकिस्तान में बैठे जैश-ए-मोहम्मद के एक हैंडलर शाहीन के जरिए से डायरेक्शन ले रहे थे और उसी के इशारे पर यहां सिटी के अंदर ग्रेनेड और आईडी की कार्रवाइयां कर रहे थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India