Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / दिल्ली विधानसभा चुनाव में 57 प्रतिशत से अधिक मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 57 प्रतिशत से अधिक मतदान

नई दिल्ली 08 फरवरी।दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में आज 57 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। पिछले विधानसभा चुनावों में 67 प्रतिशत मतदान हुआ था।

मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी डा.रणबीर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि..कुल मिलाकर चुनाव शांतिपूर्ण ढ़ग से संपन्‍न हो गया है अ‍भी तक हमारे पास मतदान का वास्‍तविक आकड़ा नहीं है लेकिन अब तक का अनुमानित आकड़ा 57 प्रतिशत है। जिसके बढ़ने की संभावना है..।

निर्वाचन उपायुक्‍त सुदीप जैन ने बताया कि मतदान कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिए जाने से एक प्रतिशत से भी कम वीवीपीएटी मशीनों को ही बदला गया। उन्‍होंने कहा कि एक करोड़ चालीस लाख से अधिक मतदाताओं के लिए तेरह हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए।

चुनाव में आज मतदान की शुरुआत धीमी गति से हुआ, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, बड़ी संख्या में लोग विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 70 सदस्यीय विधानसभा सीट के लिए कुल 672 उम्मीदवार मैदान में हैं। नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से सबसे ज्यादा 28 उम्मीदवार चुनाव के मैदान में हैं जबकि सबसे कम चार उम्मीदवार पटेल नगर सीट से हैं।