Friday , March 31 2023
Home / MainSlide / लोक सेवा गारंटी के आवेदनों के निराकरण की समीक्षा करने के निर्देश

लोक सेवा गारंटी के आवेदनों के निराकरण की समीक्षा करने के निर्देश

रायपुर 28 फरवरी।छत्तीसगढ़ सरकार ने संभाग आयुक्तो को लोक सेवा गारंटी के आवेदनों के निराकरण की समीक्षा करने के निर्देश दिए है।

सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख सचिवं श्रीमती ऋचा शर्मा ने सभी संभाग आयुक्तों को छत्तीसगढ़ लोक सेवा गारंटी का पालन कराने के लिए निर्देश दिए है। उन्होंने सभी संभाग आयुक्तों को प्रति सप्ताह (सोमवार को) लोक सेवा गारंटी अंतर्गत प्राप्त आवेदनों एवं उनके निराकरण की समीक्षा कर जिलेवार स्थिति का विवरण शासन को प्रेषित करने को कहा है।

संभाग आयुक्तों को  जारी परिपत्र में उन्होंने आवेदनों के निराकरण में हो रहे विलम्ब के कारणों की जानकारी देने तथा आवेदनों का निराकरण समय सीमा में करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।