बेंगलुरू 22 जून।कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा ने राजधानी में कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण पांच नगर निगम वॉर्डों में 10 दिन के लॉकडाउन का आदेश दिया है।
श्री येदियुरप्पा ने आदेश दिया है कि जिस गली में अधिक मामले सामने आए हैं उसे पूरी तरह सील कर दिया जाए। क्वारंटीन नियमों का उल्लघंन करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराने का भी निर्देश दिया गया है।संस्थानों में क्वारंटीन लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।
उन्होने बताया कि कोविड वार रूम, सरकारी और निजी अस्पतालों में खाली पड़े बिस्तरों पर नज़र रखेगा। संक्रमितों के लिए बिस्तर की व्यवस्था और बिना लक्षण वाले रोगियों को कोविड देखभाल केंद्रों में भेजने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।