Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / कांग्रेस ने राष्ट्रपति से की गृह मंत्री अमित शाह को हटाने की मांग

कांग्रेस ने राष्ट्रपति से की गृह मंत्री अमित शाह को हटाने की मांग

नई दिल्ली 27 फरवरी।कांग्रेस ने दिल्ली हिसा मामले में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर गृह मंत्री अमित शाह को हटाने की मांग की है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ0 मनमोहन सिंह की अगुवाई में पार्टी के शिष्टमंडल ने राष्ट्रपति श्री कोविंद से मुलाकात कर आग्रह किया कि वह केंद्र सरकार से राजधर्म का पालन कराने और गृह मंत्री अमित शाह को हटाने के लिए कदम उठाएं।

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद श्रीमती गांधी ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्र और दिल्ली सरकार हिंसा को लेकर मूकदर्शक बनी रहीं। गृह मंत्री और प्रशासन की निष्क्रियता से बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हुआ।