Wednesday , November 26 2025

भूपेश ने सामूहिक बलात्कार मामले में सात पुलिस कर्मियों को किया निलम्बित

रायपुर 27 फरवरी।छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलरामपुर जिले में एक बालिका के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी सात पुलिस कर्मियों को निलम्बित करने की घोषणा की।

श्री बघेल ने कांग्रेस विधायक वृहस्पति सिंह की बलरामपुर जिले के टंगनमही गांव में एक बालिका के साथ हुए सामूंहिक बलात्कार मामले में दी गई ध्यानाकर्षण सूचना पर पूरक प्रश्नों के उत्तर में यह घोषणा करते हुए कहा कि निलम्बन के साथ ही इस मामले की जांच सात दिन के भीतर करवाई जायेंगी और जांच में मामले में आरोपो की पुष्टि होने पर उनकी बर्खास्तगी की भी कार्रवाई की जायेंगी।

श्री सिंह ने ध्यानाकर्षण सूचना में बताया कि पुलिस कर्मियों ने पीडितों के प्रति अंसवेदनशील रवैया अपनाया,और घटना की प्राथमिकी नही लिखी।वह स्वयं थाने पहुंचे लेकिन उनके साथ भी अमर्यादित व्यवहार किया गया।