Wednesday , October 15 2025

येस बैंक के पुनर्गठन की योजना का प्रारूप एसबीआई को

मुबंई 07 मार्च।भारतीय स्‍टेट बैंक(एसबीआई) के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने कहा है कि बैंक को संकटग्रस्‍त येस बैंक के पुनर्गठन की योजना का प्रारूप प्राप्‍त हुआ है।

उन्होने आज यहां संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि उनकी कानूनी और निवेशक टीम इस प्रारूप का अध्‍ययन कर रही है।उन्होने बताया कि एसबीआई ने येस बैंक की 49 प्रतिशत हिस्‍सेदारी लेने की संभावना तलाशने के बारे में सैद्धान्तिक रूप से मंजूरी दे दी है।

उन्होने कहा कि हमारा न्‍यूनतम निवेश 25 प्रतिशत से बढ़कर 22 हजार करोड़ रूपए है। एसबीआई द्वारा न्‍यूनतम 2450 करोड रूपए से येस बैंक की 49 प्रतिशत हिस्‍सेदारी लेने का प्रस्‍ताव है।