शिवसेना शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम ने नेपाल में हो रहे हिंसक प्रदर्शन के बाद भारत में भी ऐसी ही स्थिति पैदा होने की आशंका जताने वाले संजय राउत के बयान पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। राउत शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य हैं।
राउत ने नेपाल में हिंसा शुरू होने के बाद अपने एक्स हैंडल पर वहां से संबंधित दो संदेश पोस्ट किए थे। इनमें से एक पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि यह घटना किसी भी देश में हो सकती है। सावधान रहिए। इस संदेश को उन्होंने भाजपा के साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टैग किया था।
निरूपम ने किस बात दर्ज कराई शिकायत?
बाद में टीवी चैनलों से बात करते हुए ज्यादा खुले शब्दों में संजय राउत ने कहा था कि नेपाल जैसा ही असंतोष भारत में भी है। कभी भी विस्फोट हो सकता है।
उनके इस बयान एवं एक्स हैंडल पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा था कि यदि संजय राउत ने अपने इस बयान के लिए माफी नहीं मांगी तो वह उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।
उनकी इस चेतावनी पर राउत की कोई प्रतिक्रिया न आने पर निरुपम ने गुरुवार को मुंबई पुलिस में उनके विरुद्ध लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि यदि उनकी इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होती, तो वह साइबर क्राइम सेल में भी राउत की शिकायत दर्ज कराएंगे।
अपनी शिकायत में संजय निरूपम ने क्या कहा?
निरुपम ने अपनी शिकायत में कहा है कि राउत अपने बयान के जरिये युवाओं को हिंसा के लिए भड़का रहे हैं। जबकि, किसी भी देश में हिंसा भड़काना अपराध है। निरुपम ने कहा है कि विपक्ष को सत्तापक्ष की आलोचना करने का पूरा अधिकार है। लेकिन संविधान के दायरे में रहकर।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India