Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / बिहार विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र आज से शुरू

बिहार विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र आज से शुरू

पटना 23 नवम्बर।बिहार विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र आज से शुरू हो गया। यह 27 नवंबर तक चलेगा।

राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद यह पहला सत्र है। महामारी को देखते हुए सभी नवनिर्वाचित विधायकों की कोविड जांच की गई। सत्र के दौरान सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया। विधानसभा के अस्‍थायी अध्‍यक्ष जीतन राम मांझी ने सदस्यों से सत्र के दौरान सुरक्षित दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

प्रोटेम स्‍पीकर जीतन राम मांझी ने आज 190 सदस्‍यों को शपथ दिलाई। अनुपस्थित रहने के कारण दस सदस्‍यों ने शपथ नहीं ली। बाकी बचे सदस्‍य कल शपथ लेंगे। उपमुख्‍यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने सबसे पहले शपथ ली। इसके बाद दूसरी उपमुख्‍यमंत्री रेणु देवी ने शपथ ली। मंत्री में सबसे पहले विजय कुमार चौधरी ने सदस्‍यता की शपथ ली और विपक्ष के नेता तेजस्‍वी यादव समेत सीपीआईएमएल के नेता महबूब आलम ने भी आज शपथ लिया।

नए विधानसभा अध्‍यक्ष का चुनाव 25 नवम्‍बर को होगा। अगले दिन राज्‍यपाल फागू चौहान विधानमंडल के संयुक्‍त सत्र को संबोधित करेंगे। सत्र के अंतिम दिन 27 नवम्‍बर को राज्‍यपाल के अभिभाषण के धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर वाद-विवाद के बाद सरकार का जवाब होगा।