Thursday , September 18 2025

एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के विधायक शेख अब्दुल राशिद को किया तलब

नई दिल्ली 28 सितम्बर।राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण(एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर के निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल राशिद उर्फ राशिद इंजीनियर को घाटी में आतंकी गतिविधियों के लिए धन जुटाने के मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है।

एनआईए के अनुसार अब्दुल राशिद को पूछताछ के लिए तीन अक्टूबर को पेश होना है। वे मुख्यधारा के पहले ऐसे नेता हैं, जिन्हें एन आई ए ने इस मामले में तलब किया है। उनका नाम घाटी में अलगाववादियों और आतंकी संगठनों को कथित रूप से पैसे पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार व्यापारी जहूर बटाली से पूछताछ के दौरान सामने आया था।

एनआईए ने प्रतिबंधित संगठन हिजबुल मुजाहिदीन,दुखतरान-ए-मिल्लत और लश्कर-ए-तैयबा से सांठगांठ करने वाले अलगाववादियों के खिलाफ 30 मई को मामला दर्ज किया था।