Sunday , November 3 2024
Home / MainSlide / केन्द्र ने पीएचडी छात्रों की फेलोशिप की राशि बढ़ाई

केन्द्र ने पीएचडी छात्रों की फेलोशिप की राशि बढ़ाई

नई दिल्ली 31 जनवरी।केन्द्र ने इस साल पहली जनवरी से पीएचडी छात्रों और अन्य शोधकर्ताओं के लिए फेलोशिप की राशि बढ़ा दी है। इसमें भौतिक और रसायन विज्ञान, इंजीनियरिंग, गणित, कृषि विज्ञान, जीव विज्ञान और फार्मेसी सहित विज्ञान और प्रौद्योगिकी के किसी भी क्षेत्र में नामांकित छात्र और शोधकर्ता शामिल हैं।

फेलोशिप में बढ़ोतरी से 60 हजार से अधिक शोधकर्ताओं को सीधे लाभ होगा। इससे राज्यों को भी अपनी फेलोशिप की राशि बढ़ाने का आधार मिलेगा। पहले दो वर्षों में कनिष्ठ शोधकर्ताओं की फेलोशिप 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 31 हजार रुपये और वरिष्ठ शोधकर्ताओं को 28 हजार रुपये की जगह अब 35 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।

इसके अलावा अनुसंधान और विकास परियोजनाओं में अनुसंधान सहयोगी के रूप में काम कर रहे वैज्ञानिकों के मानदेय में भी 30 से 35 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। उच्च श्रेणी के रिसर्च एसोशिएट के लिए मानदेय 54 हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है।