रायपुर 25 मार्च।छत्तीसगढ़ सरकार के सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारी कोरोना वायरस के बचाव और जरूरतमंदों की मदद के लिए अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देंगे।
छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला ने अधिकारी कर्मचारियों के इस निर्णय से मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि कोरोना वायरस जैसी गंभीर संक्रामक बीमारी से छत्तीसगढ़ भी संघर्ष कर रहा है। इक्कीस दिन के राष्ट्रव्यापी लाकडाउन से प्रदेश के गरीब, मजदूर एवं श्रमिक वर्ग के सामने गंभीर आर्थिक संकट हो गया है।
शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन से संबद्ध राज्य के सभी मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत अधिकारी कर्मचारी संगठनों के प्रांताध्यक्षों ने आगामी माह अप्रैल का एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने का निर्णय लिया है। उन्होने मुख्यमंत्री से इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए मुख्य सचिव को निर्देशित करने का अनुरोध किया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India