Wednesday , September 17 2025

पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी सहायता कोष में देंगे एक दिन का वेतन

रायपुर 25 मार्च।छत्तीसगढ़ पुलिस के सभी अधिकारी-कर्मचारी एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देंगे।

पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने आज यहां कहा कि जरूरतमंदों की मदद हेतु छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों ने उक्त निर्णय लिया है। श्री अवस्थी ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस जरूरतमंदों की मदद के लिए सदैव तत्पर है। इसी क्रम में कोरोना वायरस से बचाव हेतु राज्य की पुलिस अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति भी प्रतिबद्ध है।

उन्होने कहा कि इस संक्रामक बीमारी के फैलने से कमजोर वर्ग के समक्ष आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है।छत्तीसगढ़ पुलिस अपने राज्य के सभी वर्गों के प्रति संवेदनशील है।पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी शासकीय दायित्व के साथ-साथ सामाजिक दायित्व निभाने के लिए भी तत्पर हैं। इसलिए सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का निर्णय लिया है।