Wednesday , December 4 2024
Home / MainSlide / भूपेश ने कोरोना संक्रमित मरीजों की स्थिति की ली जानकारी

भूपेश ने कोरोना संक्रमित मरीजों की स्थिति की ली जानकारी

रायपुर 27 मार्च।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में कोरोना संक्रमित सभी छह मरीजों की स्थिति की जानकारी आज एम्स के निदेशक से ली।इऩ सभी का उपचार रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) में चल रहा है।

श्री बघेल को आज एम्स के निदेशक डा. एन.एम.नागरकर ने बताया कि सभी भर्ती मरीजों की स्थिति समामन्य है।श्री बघेल ने मरीजों का हालचाल जानने एवं एम्स में उपचार की व्यवस्था की जानकारी लेने डा.नागरकर को फोन किया था। डा.नागरकर ने मुख्यमंत्री को बताया कि कोरोना वायरस के पीड़ित सभी छह मरीज की स्थिति सामान्य है। एम्स प्रबंधन द्वारा उनका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

राज्य में कल तीन और संकमित लोगो की पहचान होने के बाद कोरोना वायरस (कोविड-19) से संकमित लोगो की संख्या बढ़कर छह हो गई थी।कल राजधानी रायपुर,दुर्ग एवं बिलासपुर में एक एक मरीज की जांच रिपोर्ट पाजिटिव मिली है।इन्हे मिलाकर सबसे अधिक संक्रमित तीन मरीज रायपुर में मिले है।इनके अलावा बुधवार को राजनांदगांव में भी एक मरीज संक्रमित पाया गया था।