Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / भिखारियों, बेसहारा, जरूरतमंदो के लिए ’स्पेशल फूड सेल’ की स्थापना

भिखारियों, बेसहारा, जरूरतमंदो के लिए ’स्पेशल फूड सेल’ की स्थापना

रायपुर 28 मार्च। छत्तीसगढ़ में जिला प्रशासन और नगरीय प्रशासन ने भिखारियों, बेसहारा, जरूरतमंद, दिहाड़ी मजदूरों, मंदबुद्धि ,निराश्रित व रोजी-रोटी के लिए बाहर नहीं जा पा रहे व्यक्तियों एवं परिवारों के लिए भोजन पहुंचाने बड़ा नेटवर्क तैयार कर शहर के हर छोर तक अपनी पहुंच बनाई गई है। इस कार्य में स्वयंसेवी संस्थाएं, सेवाभावी संगठन और नागरिक भी सामने आकर मदद कर रहे है।

इसके लिए रायपुर में ’स्पेशल फूड सेल’ की स्थापना की गई है। कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. गौरव कुमार सिंह और नगर निगम आयुक्त  सौरभ कुमार के निर्देशन में 25 मार्च से यह कंट्रोल रूम 24 घंटे काम कर रहा है।

इस स्पेशल सेल और विभिन्न संगठनों व माध्यम से रायपुर में प्रतिदिन औसतन 8000 फूड पैकेट बांटे जा रहे हैं। लंबी दूरी के मालवाहकों के चालकों, श्रमिकों, अस्पतालों, रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्रों में भी फूड पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। इस काम में नगर निगम की 70 सामाजिक संस्थाएं व उनके लगभग दो हजार वालेंटियर्स मदद कर रहे हैं।