ढाका 16 दिसम्बर।राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा है कि बांग्लादेश के साथ मित्रता को भारत हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।
श्री कोविंद ने आज यहां बांग्लादेश की जातीय संसद में बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के जन्म शताब्दी समारोह और स्वतंत्रता के स्वर्ण जयंती समारोह में कहा कि भारत, बांग्लादेश के साथ मित्रता निभाने के लिए प्रतिबद्ध है।इस अवसर पर बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद और प्रधानमंत्री शेख हसीना भी मौजूद थे।
उन्होने भारत और बांग्लादेश के बीच 50 साल पुरानी मित्रता का स्मरण करते हुए कहा कि असाधारण चुनौतियों को पार करके दोनों देशों के बीच मित्रता आरंभ हुई थी और अब इसे और आगे ले जाने का समय आ गया है। श्री कोविंद ने कहा कि लाखों लोगों की तरह वे भी बांग्लादेश के लोगों के विश्वास और साहस से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के आदर्शों को प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व में बांग्लादेश के मेहनती और उद्यमी लोग महसूस कर रहे हैं।