Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना संक्रमित मरीज हुआ ठीक

छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना संक्रमित मरीज हुआ ठीक

रायपुर 02 अप्रैल।छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस(कोविड 19) संक्रमित एक और मरीज को ठीक होने के बाद आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के ठीक पहले ट्वीट कर यह जानकारी दी।उन्होने बताया कि राज्य में अभी तक मिले कुछ नौ संक्रमित मरीजों में से अब तक तीन को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

राज्य में अभी छह संक्रमित मरीजो का इलाज जारी है।इनमें चार का एम्स रायपुर में तथा एक का मेडिकल कालेज राजनांदगांव एवं एक का अपोलो बिलासपुर में इलाज चल रहा है।सभी मरीजो की हालत फिलहाल स्थिर बताई गई है।राज्य में अब तक वायरस के कुल 919 संभावित लोगो की पहचान कर उऩके सैंपल की जांच की गई जिसमें 849 निगेटिव मिले जबकि 61 की जांच जारी है।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गठित कोर कमेटी ने इस बीच जांच का दायरा बढ़ाते हुए एक मार्च के बाद विदेश से वापस लौटे सभी लोगो को चिन्हित देशों की प्राथमिकता के आधार पर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजने का निर्णय लिया है।