Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / डकवर्थ-लुईस पद्धति के सूत्रधार टोनी लुईस का निधन

डकवर्थ-लुईस पद्धति के सूत्रधार टोनी लुईस का निधन

लंदन 02 अप्रैल।वर्षा से प्रभावित सीमित ओवरों के क्रिकेट मैचों के नतीजे के लिए इस्‍तेमाल होने वाले डकवर्थ-लुईस पद्धति के सूत्रधार टोनी लुईस का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

इंग्‍लैंड और वेल्‍स क्रिकेट बोर्ड ने कल इसकी घोषणा की।टोनी लुईस ने अपने गणितज्ञ साथी फ्रेंक डकवर्थ के साथ मिलकर वर्ष 1997 में डकवर्थ लुईस पद्धति का प्रतिपादन किया। अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद-आईसीसी ने वर्ष 1999 में इसे आधिकारिक स्‍वीकृति दी।

गणित पर आधारित इस पद्धति का इस्‍तेमाल वर्षा से खेल बाधित होने पर सीमित ओवरों के अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट मैचों में किया जाता है।