श्रीनगर 01 अक्टूबर।जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण में आज शाम 7 बजे तक 65.58 प्रतिशत मतदान हुआ। उधमपुर जिले में सबसे अधिक 72.91 प्रतिशत वोट डाले गये।
राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मतदान शांतिपूर्ण रहा,कहीं भी पुनर्मतदान की स्थिति नहीं आई। इस बार के मतदान ने 2024 के लोकसभा चुनाव का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। आयोग के अनुसार उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में लोगों ने बढ चढकर मतदान में भाग लिया और चुनाव के बहिष्कार और हिंसा को पूरी से नकार दिया।
मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लम्बी कतारें लगी रहीं जिसने लोकतंत्र में लोगों के मजबूत विश्वास को उजागर किया। तीन चरणों के मतदान के दौरान कानून-व्यवस्था में व्यवधान की कोई घटना सामने नहीं आई।