जयपुर 09 अप्रैल।राजस्थान में आज कोरोना के 30 और नये मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 413 हो गई है।
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि कर्फ्यू और लॉकडाउन के कारण राज्य के स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों को ऑनलाइन पढाया जा रहा है।प्रदेश के 300 से ज्यादा राजकीय कॉलेज में सवा चार लाख विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
उन्होने बताया कि अब तक पांच हजार से ज्यादा लेक्चर रिकॉर्ड हो चुके हैं और 2 लाख 65 हजार से ज्यादा विद्यार्थी लॉनलाइन पढाई के लिए विभिन्न प्लेटफाम्र्स से जुड़ चुके हैं।वर्क फॉरम होम के तहत हमने हमारे शिक्षकों को दिए हुए ऑनलाइन लेक्चर तैयार करने के लिए हमने कहा, नोट्स बनाकर देना।इसके आलवा भी विद्यार्थियों को फेसबुक और व्हाट्सअप आदि सोशल मीडिया के माध्यम से जोडकर उन सभी विद्यार्थियों का हमन मार्गदर्शन कर सकें, समय का सदुपायोग हो सके। उस दिशा में हमने काम किया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India