Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / हर मतदान केन्द्र पर ईवीएम के साथ वीवीपैट का होगा इस्तेमाल

हर मतदान केन्द्र पर ईवीएम के साथ वीवीपैट का होगा इस्तेमाल

नई दिल्ली 16 मार्च।निर्वाचन आयोग ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर हर मतदान केन्‍द्र पर इलैक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) के साथ मतदाता पुष्टि पर्ची(वीवीपैट) के इस्‍तेमाल का फैसला लिया है।

चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और विश्‍वसनीयता लाने के लिए ये निर्णय लिया गया है, क्‍योंकि वीवीपैट के जरिये मतदाता अपने डाले गये वोट की पुष्टि कर सकता है। किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में ईवीएम वीवीपैट आवंटित करने से पहले ईवीएम प्रबंधन प्रणाली के जरिये दो बार जांच की जाती है और उसके बाद ये मतदान केन्‍द्र को सौंपे जाते हैं।

उच्‍चतम न्‍यायालय के आदेश का पालन करते हुए निर्वाचन आयोग ने प्रत्‍येक निर्वाचन क्षेत्र के किन्‍ही भी पांच मतदान केन्‍द्रों पर वीवीपैट पर्चियों की गणना अनिवार्य की है, ताकि कन्‍ट्रोल यूनिट से प्राप्‍त नतीजों की पुष्टि की जा सके।