Sunday , September 22 2024
Home / MainSlide / राजस्थान में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 561 हुई

राजस्थान में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 561 हुई

जयपुर 11 अप्रैल।राजस्थान में कल 98 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। पूरे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 561 हो गई है।

सबसे अधिक संक्रमण ग्रस्‍त जयपुर शहर में कल 53 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जयपुर में पिछले तीन दिन में प्रभावित इलाकों से 2 हजार 200 से ज्यादा सैंपल लिये गये हैं, ताकि सही स्थिति का पता चल सके। राज्य सरकार ने कोरोना के खिलाफ अभियान से संबंधित ड्यूटी के कारण कोरोना संक्रमण की वजह से असामायिक मृत्यु होने पर सभी राज्य कर्मचारियों और संविदा कार्मिकों के आश्रितों को 50 लाख रुपए का मुआवजा लेने का निर्णय किया है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विभिन्न ओद्यौगिक और व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिये चर्चा की है और कहा कि किसी भी स्थिति में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई चैन बाधित नहीं होनी चाहिए।