Wednesday , September 10 2025
Home / MainSlide / देश में अबतक 39 करोड 49 लाख से अधिक लोगो को लगे कोरोना के टीके

देश में अबतक 39 करोड 49 लाख से अधिक लोगो को लगे कोरोना के टीके

नई दिल्ली 16 जुलाई। देश में अबतक 39 करोड 49 लाख से अधिक कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके हैं।

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि कल 35 लाख 15 हजार से अधिक वैक्‍सीन डोज लगाई गई। देश में कोविड से स्‍वस्‍थ होने की दर बढकर 97 दशमलव दो आठ प्रतिशत हो गई है। व्‍यापक टीककरण अभियान का तीसरा चरण पिछले महीने की 21 तारीख को शुरू हुआ था।

प्रवक्ता के अनुसार कि कल 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 16 लाख 59 हजार से अधिक लोगों को टीके की पहली डोज और एक लाख 61 हजार से अधिक को दूसरी डोज लगाई गई।