Sunday , October 5 2025

एलआईसी ने प्रीमियम के भुगतान के लिए 30 दिन का दिया अतिरिक्त समय

नई दिल्ली 12 अप्रैल।भारतीय जीवन बीमा निगम(एलआईसी) ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए प्रीमियम के भुगतान के लिए 30 दिन का अतिरिक्त समय देने की घोषणा की है।

एलआईसी ने खाता धारकों की कठिनाइयां कम करने के उद्देश्य से मार्च और अप्रैल के प्रीमियम के भुगतान के लिए 30 दिन का अतिरिक्त समय दिया है। एलआईसी ने कहा कि अब फरवरी महीने का प्रीमियम 15 अप्रैल तक जमा कराया जा सकेगा। पहले यह तिथि 22 मार्च को समाप्त हो रही थी।

एल आई सी ने कहा है कि पॉलिसी धारक डिजिटल भुगतान विकल्पों के जरिए बिना किसी सेवा शुल्क के प्रीमियम जमा करा सकते हैं।मोबाइल ऐप  एलआईसी पे डायरेक्ट  डाउनलोड करके प्रीमियम का भुगतान किया जा सकता है।