नई दिल्ली 13 अप्रैल।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल सुबह 10 बजे राष्ट्र को सम्बोधित करेंगे।श्री मोदी इस सम्बोधन में लाकडाउन के बारे में कोई अहम घोषणा कर सकते है।
श्री मोदी ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की थी। इस दौरान कई राज्यों ने लॉकडाउन की अवधि दो सप्ताह बढ़ाने का आग्रह किया था। श्री मोदी ने कहा था कि ऐसा लगता है कि राज्यों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के मुद्दे पर आम सहमति बन गई है।
श्री मोदी ने 20 मार्च और 02 अप्रैल को भी वीडियो कांफ्रेंस के जरिये मुख्यमंत्रियों के साथ ऐसी ही चर्चा की थी। 21 दिन के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा 24 मार्च को की गई थी। प्रधानमंत्री ने 08 अप्रैल को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ भी चर्चा की थी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India