रायपुर 19 अप्रैल।छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए जिन्दल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड(जेएसपीएल) समेत कई औद्योगिक संस्थानों ने राज्य सरकार को पीपीई किट, सर्जिकल मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराया है।
मिली जानकारी के अऩुसार जिन्दल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड(जेएसपीएल) द्वारा 1000 पीपीई किट,भारत एल्युमिनियम कम्पनी लिमिटेड(बाल्को) द्वारा 1000 पीपीई किट एवं 500 एम.एल के 500 बाटल सेनेटाइजर तथा 5000 सर्जिकल मास्क उपलब्ध कराए गए हैं। कोरबा के ईएसआईसी अस्पताल परिसर में प्रशासन के मार्गदर्शन में 100 बिस्तरों वाला अस्पताल स्थापित करने एवं विभिन्न उपकरणों की उपलब्धता में भी बाल्को ने योगदान दिया है। इसके अलावा समुदाय में 10000 मास्क वितरित किए गए हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने इन औद्योगिक संस्थानों को इस सहायता के लिए धन्यवाद दिया है।उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने इस सामग्री में से 300 पीपीई किट जिला बस्तर और 200 पीपीई किट जिला प्रशासन सुकमा को सौंपा है।जबकि ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स), रायपुर को उद्योग विभाग के समन्वयन में 1000 पीपीई किट, 5000 मास्क और 500 सैनिटाइजर उपलब्ध कराए गए हैं।