नई दिल्ली 15 दिसम्बर।संसद के दोनों सदनों को आज विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया।
लोकसभा को पूरे दिन के स्थगन से पहले इसे एक बार स्थगित किया गया, जबकि राज्यसभा की कार्यवाही तीन बार रोकी गई। लोकसभा में विपक्षी सदस्यों ने लखीमपुर खीरी घटना पर विशेष जांच दल की रिपोर्ट के संदर्भ में गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा को मंत्रिपरिषद से हटाने की मांग की।
राज्यसभा में संसद के शीतकालीन सत्र से 12 सदस्यों के निलंबन के मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा। कार्यवाही में बार-बार व्यवधान आने के कारण सदन को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया।