सिडनी 19 अप्रैल।ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना संकट उत्पन्न होने के कारणों और इस समस्या पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के रवैये की निष्पक्ष अंतर्राष्ट्रीय जांच कराने की मांग की है।
ऑस्ट्रेलिया के विदेशमंत्री मैरिस पेने ने कहा कि उनका देश खासकर वुहान में कोरोना वायरस संकट के शुरूआती दिनों में चीन सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जांच किए जाने के पक्ष में है।उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने इस संबंध में अपनी चिंताएं अमरीका के साथ साझा की हैं।
ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने भी कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की सलाह को नजरंदाज करने के कारण ही ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के प्रसार को रोकना काफी हद तक संभव हो पाया।ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के 6600 मरीज पॉजिटिव पाए गए, जिनमें से केवल 70 की मौत हुई है। चीन यात्रा पर प्रतिबंध लगाने वाले शुरूआती देशों में ऑस्ट्रेलिया शामिल था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India