Sunday , September 22 2024
Home / MainSlide / ताम्रध्वज ने स्वीकृत निर्माण कार्यो को जल्द शुरू करने के दिए निर्देश

ताम्रध्वज ने स्वीकृत निर्माण कार्यो को जल्द शुरू करने के दिए निर्देश

रायपुर 02 मई।छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने विभागीय अधिकारियों को प्रदेश में 3022 करोड़ रूपए की लागत के स्वीकृत 857 कार्यो को जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है।

श्री साहू ने आज अपने निवास कार्यालय में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता तथा सभी निर्माण कार्यों में थर्ड पार्टी निरीक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए।उन्होंने यह भी कहा कि सड़कों और पुलों के वार्षिक संधारण कार्य के लिए निर्धारित अवधि तीन वर्ष को बढ़ाकर पांच  वर्ष कर दिया गया है।

उन्होंने विभागीय जांच समिति बनाकर निर्माण कार्यो की आकस्मिक जांच कराने के भी निर्देश दिए। बैठक में ऐसे स्वीकृत कार्य जिनका निविदा आमंत्रित किया जाना है, उसकी संभागवार समीक्षा की गई। प्रदेश में लगभग 857 कार्यो की स्वीकृति लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी की गई है। इन कार्यो की कुल लागत 3022 करोड़ है। इनके लिए बड़े पैमाने पर आगामी दो माह में निविदा आमंत्रित की जायेगी।