Monday , October 27 2025

भारत ने न्यूजीलैंड पर छह विकेट से जीत दर्ज की

(फाइल फोटो)

वीन्‍सटाउन 24 फरवरी। भारत ने पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड पर छह विकेट से जीत दर्ज की।

जीत के लिए मिले 252 रन के लक्ष्‍य को टीम इंडिया ने 46 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और मिताली राज ने अर्धशतकीय पारी खेली। इससे पहले मेजबान टीम ने नौ विकेट खोकर 251 रन बनाए थे।

न्‍यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम की यह पहली जीत है। न्‍यूजीलैंड ने श्रंखला 4-1 से अपने नाम की।