Wednesday , November 26 2025

महाराष्ट्र सरकार ने लाकडाउन के नए दिशा निर्देश किए जारी

मुबंई 31 मई।केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप महाराष्ट्र सरकार ने आज लॉकडाउऩ को चरणबद्ध ढ़ंग से खोलने और प्रतिबंधों में छूट देने के प्रावधानों की घोषणा की।

महाराष्ट्र सरकार का मिशन बिगीन अगेन तीन जून से शुरू हो रहा है जिसके तहत मुंबई, पुणे, सोलापुर, नागपुर, औरंगाबाद, नाशिक और राज्य के अन्य शहरों में बीच, सार्वजनिक या निजी मैदान, हाउसिंग सोसायटी की खुली जगहों समेत खुली जगहों मे की जाने वाली सायकलिंग, जॉगिंग, रनिंग जैसी गतिविधियां सुबह पांच से शाम सात के बीच शुरू करने की अनुमति‍ दी गयी है।

सरकारी दफ्तर 15 फीसदी या न्यूनतम 15 कर्मचारी क्षमता में जो ज्यादा होगी उसकी मदद से चलाये जायेंगे। पांच जून के बाद मॉल्स और मार्केट कॉम्प्लेक्स को छोडकर सभी बाजार, दुकान सोशल डिस्टेसि‍न्‍ग के नियमों समेत खुले किये जायेंगे। 8 जून के बाद सभी निजी कार्यालयों को 10 फीसदी तक कर्मचारी समेत काम करने की अनुमति‍ होगी और शेष कर्मचारियों को घर से काम करना होगा।