Thursday , August 7 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर दो और लघु वनोपजों की होगी खरीद

छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर दो और लघु वनोपजों की होगी खरीद

रायपुर 08 मई।छत्तीसगढ़ सरकार ने दो और वनोपज खऱीदने का निर्णय लिया है।इससे अब 25 लघु वनोपजों की खरीद होगी।

वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज यहां बताया कि राज्य में पहले मात्र सात लघु वनोपजों की समर्थन पर खरीदी की व्यवस्था होती थी। नई सरकार द्वारा वनवासियों को बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने वाले लघु वनोपजों की संख्या को बढ़ाकर 23 की गई, जिसे अब बढ़ाकर 25 तक कर दी गई है। इससे वनांचल में रहने वाले लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा। वहीं उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।

उन्होने बताया कि लघु वनोपज की खरीद में अब गिलोय तथा भेलवा को भी शामिल किया गया है। इसके पहले खरीद की जाने वाली 23 लघु वनोपजों में साल बीज, हर्रा, ईमली बीज सहित, चिरौंजी गुठली, महुआ बीज, कुसुमी लाख, रंगीनी लाख, काल मेघ, बहेड़ा, नागरमोथा, कुल्लू गोंद, पुवाड़, बेल गुदा, शहद तथा फूल झाडू, महुआ फूल (सूखा), जामुन बीज (सूखा), कौंच बीज, धवई फूल (सूखा), करंज बीज, बायबडिंग और आंवला (बीज सहित) तथा फूल ईमली (बीज रहित) की खरीदी की जा रही थी।

उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा कुसुमी लाख, रंगीनी लाख और कुल्लू गोंद की खरीद में समर्थन मूल्य के अलावा अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है।