Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / सुपर साइक्लोन अम्पन दक्षिणी-मध्य क्षेत्र से होता हुआ उत्तर की ओर बढ़ा

सुपर साइक्लोन अम्पन दक्षिणी-मध्य क्षेत्र से होता हुआ उत्तर की ओर बढ़ा

नई दिल्ली 18 मई।सुपर साइक्लोन अम्‍पन बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी-मध्य और आसपास के दक्षिणी-मध्य क्षेत्र से होता हुआ उत्तर की ओर बढ़ गया है। तूफान पिछले छह घंटे से सात किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ा है।

मौसम विभाग के अनुसार तूफान आज दोपहर बंगाल की खाड़ी से पश्चिमी-मध्य और आसपास के दक्षिणी-मध्य क्षेत्र में केंद्रित था। कुछ समय बाद इसके उत्तर की ओर बढ़ने की पूरी संभावना है। 20 मई की शाम तक यह अत्यधिक गंभीर रूप लेकर पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तट को पार कर जाएगा। इस दौरान 165 से 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की आशंका है।

तूफान के कारण तटीय ओडिशा के कई क्षेत्रों में हल्की से सामान्य वर्षा हो सकती है, जबकि कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश की आशंका है। पश्चिम बंगाल के गांगेय तटीय जिलों में कल कई स्थानों पर हल्की से सामान्य और कहीं-कहीं बहुत तेज बारिश हो सकती है। असम और मेघालय के पश्चिमी जिलों में कई स्थानों पर 21 मई को हल्की से सामान्य जबकि कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश हो सकती है। पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के मछुआरों को बृहस्पतिवार तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।