नई दिल्ली 05 जून।सड़क,परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज राजमार्गों पर होने वाली मनुष्यों और पशुओं की मौत को रोकने के लिए राष्ट्रीय जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया।
श्री गडकरी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इसकी शुरूआत करते हुए लोगों को सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के बारे में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पारिस्थितिकी और निरंतरता मानव जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं।
देशभर में पांच हजार ऐसे स्थानों की पहचान की गई है,जहां अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। दुर्घटना के कारणों को दूर करने के लिए अस्थायी और स्थायी उपाय तात्कालिक आधार पर किए जा रहे हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India