वाशिंगटन 09 जून। विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपॉस ने कहा हैं कि कोविड-19 महामारी और शटडाउन उपायों के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था में इस वर्ष 5.2 प्रतिशत की गिरावट आएगी।
श्री मालपास ने कल यहां जारी वैश्विक आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि 1870 के बाद से कोविड-19 पहली एकमात्र महामारी होगी जिससे अर्थव्यवस्था पर इतना बुरा असर पड़ेगा।
विश्व बैंक के अध्यक्ष के अनुसार महामारी के गंभीर और दीर्घकालिक सामजिक-आर्थिक दुष्प्रभाव, दीर्घावधि आर्थिक वृद्धि के परिदृश्य को कमजोर कर सकते हैं। बढ़ती अनिश्चितता, बेरोजगारी और व्यापार तथा आपूर्ति बाधित होने की आशंका के कारण निवेश पर बुरा असर पड़ सकता है।