नई दिल्ली 22 जून।दिल्ली में लगभग 12 हजार रोगी होम क्वारेंटीन में हैं।इस बीच राजधानी में कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच की संख्या तीन गुना बढ़ा दी गई है।अब प्रतिदिन लगभग 18 हजार नमूनों की जांच की जा रही है।
मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और केंद्र सरकार, कोविड-19पर नियंत्रण के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के गंभीर मामले कम हैं और अधिकतर मामले हल्के लक्षण वाले हैं।
श्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में सात हजार बिस्तर खाली हैं।इस बीच सरकार ने कहा है कि घर पर आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 के रोगियों को पल्स ऑक्सीमीटर दिया जाएगा।