रायपुर 14 मार्च।छत्तीसगढ़ विधानसभा में स्कूल शिक्षा मंत्री डा.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज आश्वस्त किया कि राज्य के सभी जर्जर शासकीय शाला भवनों की मरम्मत का कार्य आगामी शिक्षण सत्र शुरू होने से पहले पूरा कर लिया जायेंगा।
डा. टेकाम ने प्रश्नोत्तरकाल में पूरक प्रश्नों के उत्तर में यह आश्वासन देते हुए कहा कि शासकीय शाला भवनों की मरम्मत के मुख्यमंत्री जर्जर भवन योजना के तहत 185 करोड़ रूपए की राशि का प्रावधान किया गया है।उन्होने कहा कि सभी कलेक्टरों को जर्जर भवनों की सूची एवं उनके मरम्मत में लगने वाली राशि के प्राकल्लन सहित शासन को भेजने के लिए निर्देशित किया गया है।
उन्होने कहा कि 11375 शाला भवनों की मरम्मत के कार्य की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उन्होने कहा कि जहां कहीं भी भवनों की मरम्मत की जरूरत होगी,उसके लिए धन जारी किया जायेंगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India