Thursday , January 9 2025
Home / देश-विदेश / नेपाली प्रधानमंत्री देउबा 23 अगस्त को भारत यात्रा पर

नेपाली प्रधानमंत्री देउबा 23 अगस्त को भारत यात्रा पर

नई दिल्ली 21 अगस्त।नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा 23 अगस्त को भारत यात्रा पर आ रहे हैं।

विदेश मंत्रालय ने आज एक विज्ञप्ति में कहा कि जून में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद श्री देउबा की यह पहली विदेश यात्रा है।नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ एक उच्च स्तरीय शिष्टमंडल भी आ रहा है।

भारत यात्रा के दौरान श्री देउबा राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे।वे प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करेंगे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अन्य केंद्रीय मंत्री नेपाल के प्रधानमंत्री से मिलेंगे। यात्रा के दौरान आपसी हित के मुद्दों पर व्यापक चर्चा होगी।