श्रीनगर 19 अक्टूबर।जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में आज दो अलग-अलग मुठभेड़ों में पांच आतंकवादी मारे गए हैं।
जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक श्री दिलबाग सिंह ने बताया कि..नाके की चेकिंग के दौरान कुछ लोगों की जो हरकत सस्पीशियस नजर आई जिन्होंने कार्ड पूछा तो उनमें से रोक के उसने पिस्टल निकालकर के शूटिंग करने की कोशिश करी।पुलिस और सीआरपीएफ वाले को वह इमेडिएटली रिएक्शन में वहीं पर मारा गया। दूसरा फायर करता-करता भागा उसको भी चेज किया और वो भी एनकाउंटर में मारा गया..।
इससे पहले सेना ने आज तड़के उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास तोर्ना में तीन आतंकवादियों के घुसपैठ के प्रयास को नाकाम कर दिया।सेना के प्रवक्ता ने बताया कि चौकस सैनिकों ने नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधियां देखी और घुसपैठियों को रोकने का प्रयास किया।इसके बाद शुरू हुई गोलीबारी में तीनों आतंकवादी मारे गए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India