Saturday , September 21 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में मिले 133 नए संक्रमित मरीज, 170 हुए डिस्चार्ज

छत्तीसगढ़ में मिले 133 नए संक्रमित मरीज, 170 हुए डिस्चार्ज

रायपुर 21 जुलाई।छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 133 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं,जबकि इस दौरान 170 मरीजो को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया।इस दौरान चार संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन 133 पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई है उनमें सर्वाधिक 62 रायपुर के हैं।इसके अलावा कोन्डागांव के 23,बिलासपुर के 14,गौरेला-पेन्ड्रा,कोरिया एवं नारायणपुर के पांच-पांच,कांकेर के चार,दंतेवाड़ा एव जांजगीर के तीन-तीन,बीजापुर.दुर्ग एवं बलरामपुर के दो-दो,बस्तर.सुकमा.सरगुजा के एक-एक मरीज है।इन्हे भर्ती करवाने की प्रक्रिया जारी है।इस दौरान विभिन्न कोरोना अस्पतालों से 170 मरीजो को ठीक होने पर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया।इस दौरान ही रायपुर के एक संक्रमित व्यक्ति की मेडिकल कालेज अस्पताल में मौत हो गई।

राज्य में अभी तक कुल 254185 संभावित मरीजों की पहचान कर उऩके सैंपल जांच के लिए भेजे गए,जिनमें कुल 5731 के सैंपल पाजिटिव मिले।राज्य में इस समय 1588 सक्रिय पाजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है,जबकि कुल 4114 मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।राज्य में अब तक कुल 29 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।