Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / कोरोना से एक दिन में रिकार्ड 28472 मरीज हुए ठीक

कोरोना से एक दिन में रिकार्ड 28472 मरीज हुए ठीक

नई दिल्ली 22 जुलाई।देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्‍या 28 हजार 472 हो गई है जो कि एक दिन की सबसे अधिक संख्‍या है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 से अब तक सात लाख 53 हजार 49 लोग स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।इसके साथ ही देश में ठीक होने की दर 63.13प्रतिशत पर हो गई है। मंत्रालय के अनुसार ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या लगातार बढने से कोविड के सक्रिय मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्‍या तीन लाख 41 हजार से अधिक हो गई है।

19 राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ठीक होने की दर राष्‍ट्रीय औसत से अधिक है। ऐसे पांच राज्‍यों और संघशासित प्रदेशों में दिल्‍ली, लद्दाख, तेलंगाना, हरियाणा और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह शीर्ष पांच स्‍थान पर हैं।

मंत्रालय के अनुसार कोविड से निपटने के लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने, निगरानी, संपर्कों का पता लगाने, नियंत्रण की प्रभावी योजना, संक्रमण के खतरे वाली आबादी की स्‍क्रीनिंग और व्‍यापक स्‍तर पर जांच करने पर जोर दिया जा रहा है।