Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / सात विधानसभा और एक संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव स्थगित

सात विधानसभा और एक संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव स्थगित

नई दिल्ली 23 जुलाई।निर्वाचन आयोग ने सात विधानसभा क्षेत्रों और एक संसदीय क्षेत्र के उप-चुनाव इस वर्ष सात सितम्बर तक स्‍थगित कर दिए हैं।

आयोग ने यह फैसला कोविड-19 महामारी और देश के कुछ हिस्सों में बाढ़ आने के कारण लिया है। सात विधानसभा क्षेत्रों में असम की शिबसागर, तमिलनाडु की तिरूवट्टियूर और गुडियातम, मध्य प्रदेश की आगर, उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर और टूंडला तथा केरल की चावारा सीट शामिल हैं। इसके अलावा सात सितम्बर को ही बिहार की वाल्मीकि नगर संसदीय सीट पर भी उपचुनाव होना था।

इन सीटों के अलावा 49 और विधानसभा सीटों पर भी चुनाव होने हैं। इस संबंध में आयोग ने स्पष्ट किया है कि संबंधित प्रावधानों के अनुसार चुनाव कराए जाएंगे। चुनाव कार्यक्रम पर चर्चा करने के लिए आयोग की बैठक कल होने की संभावना है।