Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / देश में कोविड से स्वस्थ होने का प्रतिशत 64.44 प्रतिशत

देश में कोविड से स्वस्थ होने का प्रतिशत 64.44 प्रतिशत

नई दिल्ली 30 जुलाई।देश में कोरोना संक्रमण से स्‍वस्‍थ लोगों की संख्‍या दस लाख से अधिक हो चुकी है।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज यहां मीडिया को बताया कि देश में कोविड से स्‍वस्‍थ होने का प्रतिशत अप्रैल में 7.85 प्रतिशत था जो आज 64.44 प्रतिशत हो गया है। कोविड मरीजों की तुलना में स्‍वस्‍थ लोगों की संख्‍या 1.9 गुना अधिक हो चुकी है।

प्रवक्ता के अनुसार देश में पहली जुलाई तक कुल 88 लाख कोविड नमूनों की जांच हो चुकी थी। इस महीने अब तक लगभग एक करोड नमूनों की जांच की गई। इस तरह देश में अब तक एक करोड इक्‍यासी लाख नमूनों की जांच हो चुकी है। 21 राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड मरीजों की संख्‍या दस प्रतिशत से भी कम है। राजस्‍थान, पंजाब, मध्‍य प्रदेश और जम्‍मू-कश्‍मीर में यह पांच प्रतिशत से भी नीचे है।